Shayari for husband – हमारे India में पति (Husband) को परमेश्वर माना जाता है यह हमारे भारत में पुरानी चली आ रही परंपरा है इसमें कोई दोहराय नहीं कि इसे आज भी माना जाता है और इसलिए हमारे देश की wife अपने पति की लंबी उम्र के लिए बहुत से अनेकों व्रत करती हैं
husband romantic shayari in hindi

तस्वीर उनकी मेरी पलको में बसी है
आंखें बंद होते ही उनका
चेहरा दिखाई देता है..!
🥸💋👄🤪
“दिल की यादों में सवारू तुम्हे,
तुम दिखो तो आंखों में उतारू तुम्हे,
तुम्हारे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ,
सो जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तुम्हे
🥸💋👄🤪
पति पत्नी का रिश्ता सच्चा होना चाहिए,
साथ निभाने का इरादा पक्का होना चाहिए,
खुद अपने हाथों से लिखना है हर प्यार की कहानी,
उस कहानी का हर किरदार अच्छा होना चाहिए ।

दिल ने तेरे इश्क का पैगाम सुन लिया है
तेरी मोहब्बत में मैंने खुद
को तुझे सौंप दिया है..!
🥸💋👄🤪
“रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,
लेकिन अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ !
🥸💋👄🤪
पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ ।
husband love shayari

जिस रिश्ते की डोर दिल से जुड़ी होती है
उनकी मोहब्बत इस जहान में
जरूर मुकम्मल होती है..!
🥸💋👄🤪
मेरी हर खुशी हर बात आपकी है,
सांसों में छुपी हर सांस आपकी है,
दो पल भी नहीं रह सकते आपके बिन,
धडकनों 💓 की धड़कती हर आवाज आपकी है ।
🥸💋👄🤪
बड़ा ही मीठा नशा है आपकी हर बात में,
हर वक्त बस आपको ही सुनने मन करता है !

तेरे हुस्न के आगे तो
कई तलवारो ने रुख मोड़े है
इसीलिए तो सनम मैने तुमसे
इश्क के तार जोड़े है..!
🥸💋👄🤪
“ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है,
जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं ।
🥸💋👄🤪
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम ।
love shayari for husband

तुमको चुना है मैंने अपना हमसफर
अब सुख हो चाहे दुख देंगे तेरा
साथ हरदम मेरे हमसफर.!!
🥸💋👄🤪
न कोई शिकवा तुझसे है,
न ही गिला कोई खुद से है,
संवर गई ये मेरी दुनिया,
जब से मिला हूँ मुझसे है ।
🥸💋👄🤪
“पति का नाम भले ही शंकर हो,
लेकिन तांडव हमेशा पत्नी ही करती है ।

चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर,
आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है ।
🥸💋👄🤪
सिर्फ कुछ ही महीनों में,
उनको हमारी आदत हो गयी,
लगता हैं की शादी के कुछ ही दिनों में,
उन्हें हमसे बेपनाह मोहब्बत हो गयी।
🥸💋👄🤪
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं।
romantic shayari for husband in hindi

“आप इतने प्यारे हैं,
इसलिए हमारे हैं ।
🥸💋👄🤪
सच कहूं तो जब तक आपसे बात नहीं होती,
मेरे दिन की शुरुआत नहीं होती,
ज़िन्दगी में कभी हम से खफा मत होना,
क्योंकि आपके बिना इस चेहरे पे मुस्कराहट नहीं होती।
🥸💋👄🤪
जैसे तारों के बिना आसमान अधूरा हैं,
हमारे ज़िन्दगी का सफर आपके बिना नहीं पूरा हैं।

दिल दुखाया करो इजाजत
पति की तारीफ शायरी
🥸💋👄🤪
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !
🥸💋👄🤪
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर,
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों,
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है ।
🥸💋👄🤪
आप मेरा ख्वाब, मेरी ख्वाइश हैं,
पर कहीं न कहीं आप ही अनजान हैं,
कभी रूठ न जाना हमसे,
क्योंकि आपके बिना मेरी ज़िन्दगी सुनसान हैं।
real love romantic urdu poetry for husband

सच कहूं तो जब तक आपसे बात नहीं होती,
मेरे दिन की शुरुआत नहीं होती,
ज़िन्दगी में कभी हम से खफा मत होना,
क्योंकि आपके बिना इस चेहरे पे मुस्कराहट नहीं होती।
🥸💋👄🤪
जैसे तारों के बिना आसमान अधूरा हैं,
हमारे ज़िन्दगी का सफर आपके बिना नहीं पूरा हैं।
🥸💋👄🤪
आप मेरा ख्वाब, मेरी ख्वाइश हैं,
पर कहीं न कहीं आप ही अनजान हैं,
कभी रूठ न जाना हमसे,
क्योंकि आपके बिना मेरी ज़िन्दगी सुनसान हैं।

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम !
🥸💋👄🤪
जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी।
🥸💋👄🤪
दिल में चाहत थी तुमसे मिलने की
वो आज कबूल हो गई
तुमसे मिलकर मोहब्बत आज और भी गहरी हो गई।
कैसा लगा दोस्तों आपको हमरा यह Husband Wife Love Shayari in Hindi अगर आपको अच्छा लगा हो तो शेयर जरुर करें ।
Average Rating