दोस्तों क्या आप भी ढूंढ रहे हैं इंस्टाग्राम के लिए एक बेस्ट कैप्शन जो आपके शब्दों में आपके लिए बेस्ट हो तो आज के इस लेख में हम आपके लिए Best Instagram Captions for Boys 2023 का एक बेहतरीन कैप्शंस का कलेक्शन लेके आये हैं जिसको आप बड़ी ही आसानी से कॉपी पेस्ट करके अपने इंस्टाग्राम के कैप्शंस में लगा सकते हैं।
short instagram captions

शर्त घोड़ो पर लगाई जाती हैं,
शेरों पर नहीं
मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो.
जितना बदल सकते थे,
ख़ुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है
वो अपना रास्ता बदले..

जिन्दगी जीते है हम शान से,तभी
तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से.
टक्कर की बात मत करो
जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे.
कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है
फैसला On The Spot करते है.
attitude captions for instagram

तुम बदल कर तो देखो
हम पलट कर भी न देख़ेगे।
सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते
कुछ सबक़ Life भी सिखाती है.
शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं
पर जमाना जानता है
किसी के बाप से डरते नहीं !

हम बस ऐटिटूड में रहते हैं फिर
सामने कोई भी हो भाव कम देते हैं.
समय अच्छा जरूर आता है
मगर समय आने पर.
आग अपने ही लगाते हैं
ज़िन्दगी को भी लाश को भी.
caption for instagram pic

अपने कद का अंदाज़ा हमे भी है
लाडले,हम परछाई देख कर गुरुर
नही करते.
कुछ हसरतें अधूरी ही रह जाए तो अच्छा है,
पूरी हो जाने पर दिल कहीं ठहर सा जाता है।
जितना प्यारा ये दिन है,
उतने प्यारे हम दिखते खुश है लेकिन है हजारों गम।

सुन पगले इतना गर्म मत हो वरना
मेरा ऐटिटूड नहीं सह पाएगा.
वक्त ने फंसाया है, लेकिन मै परेशान नहीं हूँ,
हालातों से हार जाऊं, मै वो इंसान नही हु.
वो समझे थे तमाशा होगा
मैंने चुप रह के बाज़ी पलट दी।
best captions for instagram

जमीन पर टिक नही सकते और
बात आसमान की करते है.
हम दुनिया से अलग नहीं
हमारी दुनिया ही अलग है.
दिल खामोश सा रहता है आज कल,
मुझे शक है कहीं मर तो नहीं गया मैं.

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है.
जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है.
गिरगिट माहोल देख कर रंग बदलता हैं.
और इंसान मौका देख कर.
love captions for instagram

ऐटिटूड सिर्फ उन्हें दिखाता हूँ
जिन्हे तमीज समझ नही आती.
gnore होने वाला नहीं
Ignore करने वाला बनो.
कोई फर्क नही पड़ता मुझे अब
बदल जाओ या भाड़ में जाओ.

मैं आदत नही शोक रखता हूं,
अच्छे अच्छो को ब्लॉक रखता हूं.
एक बेटा भाग्य से होता है,
हर एक बेटी सौभाग्य से होती है।
नींद कैसे आएगी,
अभी सपने अधूरे हैं हमारे।
अच्छे फोटोज के साथ साथ एक अच्छी caption भी instagram post को और जयादा आकर्षक बनता है जिससे वो पोस्ट सबको पसंद आती है।
उम्मीद है आपको अपनी पसंद की हर तरह की Instagram captions in hindi इस पोस्ट में मिल गई होगी। अगर आपको ये captions पसंद आई है तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Average Rating