New Year Wishes Hindi

Happy New Year Shayari 2023 in Hindi | नया साल मुबारक शायरी

Read Time:7 Minute, 41 Second

Happy New Year Shayari 2023 in Hindi:- Are you searching for Best New Year Shayari in Hindi with Images? So, this is the right place to read the New Year Shayari in Hindi and English with Photos. Here we have shared the New year 2023 ki Shayari and SMS for Whatsapp and Facebook. You can easily read and copy these awesome collections of new year Shayari.

New Year Wishes Hindi
New Year Wishes Hindi

In this post, we have shared 101+ Happy New Year Shayari in Hindi which you can read and share with your friends and family and wish them “Happy New Year” and celebrate this biggest festival.

Happy New Year Shayari in Hindi

शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते..!!!
।। नया साल मुबारक हो।।

सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी को याद करें
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का
दिल ने कहा क्यो न शुरुआत आपसे करें..!!!
नये वर्ष साल 2023 की शुभकामनाएं

जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार
मंगलमय हो आपके लिए 2023 का साल..!!!

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही..!!!
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ

हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family,
Happy new year

Happy New Year Hindi SMS

फूल खिलते रहे जीवन की राह में
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाये आपको..!!!

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई।

लम्हां-लम्हां वक्त गुजर जाएगा
एक दिन बाद नया साल आएगा
आज ही आपको विश कर देता हूँ
(हैप्पी न्यू इयर)
वरना आपको बधाई देने का हक
हमसे पहले कोई और ले जायेगा..!!!

कितना खुशनसीब हूँ मैं
कुछ पुराने चेहरे साथ रहे
तो कुछ नए चेहरों का दीदार हुआ..!!!

नया दिन, नयी सुबह चलो मनाये एक साथ
हैं यह नव वर्ष का पर्व दुआ करे
सदा रहे हम साथ साथ..!!!

हर नया साल आएगा
हर पुराना साल जाएगा
पर तेरा यह यार तुझको
कभी भुला ना पाएगा..!!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy New Year Ki Shayari

मैं दिसंबर और तू जनवरी रिश्ता काफी
नजदीक का और दूरी साल भर की..!!!

पुराना साल हमसे दूर जा रहा है
क्या करे यही क़ुदरत का दस्तूर रहा है
बीती यादें सोच कर उदास न होना तुम
करो खुशियां के साथ नए साल को मंज़ूर..!!!

ज़िन्दगी का एक और साल पूरा हुआ
कहीं खुशिया थी तो कहीं गम साथ हुआ..!!!

रात का चाँद सलाम करे आपको
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको..!!!

खुशियों के लिये तैयार हो जाये
मस्ती और नई उमंग के लिए तैयार हो जाये
आने वाली है जो नए साल की शाम
उस शाम के लिए तैयार हो जाये
हैप्पी न्यू ईयर..!!!

गया साल जाने वाला,
आया नया साल हँसाने वाला,
हम अकेले ना मनाएंगे नए साल की ख़ुशी
हमे चाहियें साथी आपके जैसा साथ निभाने वाला
नए साल की हार्दिक शुभकामनाए

दिन को रात से पहले
चाँद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले..!!!
हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year Shayari 2023

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2021 का…
बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..

हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर 2023

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2023 को हम सब करें वेलकम।

जब भी सोचूं तुझे, दर्द अपना बड़ा लेता हूँ
फिर हर साल का नया सूरज देख कर मुस्कुरा लेता हूँ
नया साल मुबारक हो

बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं..!!!

Birthday Shayari for Girlfriend and Boyfriend

🎊🎊 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🎊🎊

ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो..!!!

🎊🎊 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🎊🎊

बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हों जाएँ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जायें मलामाल,
हसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल.
happy new year

आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़
और खुदा दे आपको एक झकास नया साल!

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट!

Happy New Year 2023 Shayari with Images

We hope that you liked this “New Year Shayari” post. If you liked this post then don’t forget to share it with your friends and family and wish them a happy new year do also share on social media like Facebook, Instagram, and more social handles. If you want more Hindi Shayari then you can easily find them in the category of Shayari. You can like our Facebook Page and Follow our Instagram Page. Please let us know by commenting that how this post was.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Heart Touching Shayari in Hindi Previous post Best Gulzar Shayari in Hindi – Heart Touching Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi Next post 170+ Very Sad Shayari in Hindi – सैड शायरी 2023