Good Night Shayari Status

Good Night Shayari Status | गुड नाईट शायरी | शुभ रात्रि शायरी

Read Time:4 Minute, 8 Second

Good Night Shayari | Good Night Shayari In Hindi | Good Night Shayari | Good Night Shayari Status Collection | Good Night Shayari Ke Saath | Good Night Shayari For Friends In Hindi | Good Night Shayari For Friends | Good Night Shayari For Girlfriends | Good Night Shayari In Hindi Font | Good Night Shayari Image In Hindi | Best Good Night Shayaris Status in Hindi.

Good Night Shayari Status
Good Night Shayari Status

गुड नाईट के शायरी | शुभ रात्रि के शायरी | गुड नाईट मैसेज | गुड नाईट का शायरी | शायरी good night

Good night Shayari Status image

1.
दुनिया के गम भूल जाऊंगा
सारे दर्द भूल जाऊंगा
रात के आगोश में
मैं तेरी जुल्फों तले सो जाऊंगा

2.

सारा गम भूल जाना

ओ मेरी जाने जाना

रात की बाहों में सर रखकर

तुम सो जाना

3.
तारों भरी रात है
चांदनी मुस्कुरा रही है
जल्दी से तुम सो जाओ
तुम्हारे लिए ठंडी हवाएं
लोरी गा रही हैं

4.
ओ मेरी सपनों की रानी
हकीकत में ना सही मगर
सपनों में जरूर पूरी होगी
हमारी प्रेम कहानी

5.
सुंदर सपनों की नगरी में खो जाता
तुम अगर मेरे पास होती तो
तुम्हें बाहों में लेकर सो जाता

6.
बहुत थक गई होगी
ठंडे पानी से तुम नहा लेना
भूख लगने पर गरमा गरम
खाना तुम खा लेना
जब सब हो जाए तो
अपनी सुंदर पलकों में
नींद को तुम बसा लेना

7.
चाहे कितनी भी हो प्यार में तकरार
पर रात होते ही आ ही जाता है तुम्हारा ख्याल

8.
हर समय दिमाग में
तुम्हारी यादों का बवाल रहता है
इन आंखो में नींद नहीं
बस आंखों में तुम्हारा ही ख्याल होता है

9.
सोना तो सिर्फ बहाना है
मुझे तो बस
सपनों में तेरा दीदार करना है

10.
चाहे हो दिन, चाहे रात हो
हर घड़ी मेरा दिल चाहता है
बस तुम्हारी ही बात हो

Good Night Wishes in Hindi

11.
चाहे दिन हो या रात हो
तुम बस मेरे पास हो
मैं कैसे बताऊं तुम्हें की
तुम मेरे लिए कितनी बहुत खास हो

12.
बड़ी शिद्दत से तुम्हें miss कर रहा हूं
इस मसैज के जरिए मैं तुम्हें
Good Night kiss कर रहा हूं

13.
खूबसूरत रात में चांदनी बरस रही है
तुम्हें देखने के लिए मेरी आंखे तरस रही है
अभी रात है, अभी के लिए तुम सो जाना
पर कल मुझसे मिलने जरूर आना

14.
प्यार भरे मैसेज से
भेज रहा हूं ये संदेश
सुकून मिलने आ रहा है तुमसे
लेकर नींद का भेष

15.
तेरे अलावा इन लबों से
कोई दूसरी बात ना होगी
तेरी याद ना आए
ऐसी कोई रात ना होगी

16.
सिर्फ तुम्हारे लिए अपने होंठो पर
मुस्कान की सजावट कर रहे हैं
तेरी हुस्न का दीदार होता रहे
इसलिए नींद से बगावत कर रहे हैं

17.
नीले आसमान पर जब चांद आ जाता है
कैसे कहूं,
तेरा ख्याल किस कदर मुझे तरसाता है

18.
मुझे याद नहीं कि सा कोई रात का
जब तू ना बनी हो हिस्सा मेरी याद का

19.
मेरे हर दिन मेरी हर रात का किस्सा है
तेरा ख्याल, तेरी याद, तेरी सोच
मेरी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा है

20.
रातें गुजरती जा रही है
दिन गुजरते जा रहे हैं
इसी के साथ हम भी
तेरे प्यार में आगे बढ़ते जा रहे हैं

तो आप सभी को ये गुड नाईट के शायरी खूब पसंद आये होंगे तो कमेंट में जरुर बताये और इन Good Night Shayari को शेयर भी जरुर करे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

2 thoughts on “Good Night Shayari Status | गुड नाईट शायरी | शुभ रात्रि शायरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Funny shayari for angry boyfriend Previous post 55+ Top Funny Shayari in Hindi for Girlfriend and Boyfriend
Sapna Shayari in Hindi Next post सपना Shayari | सपनों की शायरी | Sapna Shayari in Hindi