breakup emotional sad shayari

Breakup Shayari in Hindi | 1000+ ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Read Time:8 Minute, 3 Second

प्यार एक बेहद खूबसूरत रिश्ता है लेकिन जब ये टूटता है तो इसकी खलिश लोगों के मन में काफी गहरे से बैठ जाती है. अगर आपका भी दिल किसीने तोडा है तो आज हम आपके लिए लेकर आये है Breakup Shayari in Hindi जिसके मदद से आप आपने दिल का दर्द दूसरों तक पंहुचा सकते है.

हमारी वेबसाइट पर आपको सभी तरह की शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेजेज, मिल जाएँगी अगर आपको भी नई नई shayari, status, quotes, images, चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, और सभी तरह के त्योहारों के लिए विशेष, शुभकमाये, शायरी, स्टेटस, इमेजेज, कोट्स, आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जाएँगी।

breakup shayari for girlfriend

breakup shayari for girlfriend
breakup shayari for girlfriend

हमारा अंदाज कुछ ऐसा है
जब हम बोलते है बरास्ते है
और जब खामोश होते है तो
लोग तरसते है.

💔💔💔💔

तेरे पास भी कम नहीं, मेरे पास भी बहुत हैं
ये परेशानियाँ आजकल फुरसत में बहुत हैं

💔💔💔💔

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा

breakup shayari
breakup shayari

एक पल का एहसास बनकर आते
हो तुम,दुसरे ही पल ख्वाब बनकर
उड़ जाते हो तुम, जानते हो की
लगता है डर तन्हाइयों से,फिर भी
बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम.

💔💔💔💔

तोडना होता तो रिश्ता हम ना बनाते,
उम्मीद ना होती तो हम सपने नहीं सजाते,
इतबार है हमें आपके प्यार पे,
भरोसा ना होता तो प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते।

💔💔💔💔

कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
वो जान क्या देगा।

breakup emotional sad shayari

breakup emotional sad shayari
breakup emotional sad shayari

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को
तोड़ देते हैं तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं.

💔💔💔💔

जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें,
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी,
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।

💔💔💔💔

काश एक दिन ऐसा भी आए;
वक़्त का पल पल थम जाए;
सामने बस तुम ही रहो;
और उमर गुज़र जाए।

breakup shayari in hindi
breakup shayari in hindi

मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद
रखता हूँ मैं बातें भूल भी जाऊं पर
लहज़े याद रखता हूँ जरा सा हट के
चलता हूँ ज़माने की रवायत से जो
सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद
रखता हूँ.

💔💔💔💔

एक तेरा नाम लेते ही मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है
मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूं मेरी जान में जान आ जाती है

💔💔💔💔

शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को
कोशिशें की बहुत मगर भुला न पाए तेरे एक नाम को

emotional breakup shayari in hindi

emotional breakup shayari in hindi
emotional breakup shayari in hindi

कोइ अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना
उनके लिये अपनि निदे बेकार मत करना
दो दिन तो आयेंगे खुशी से मिलने..
तिसरे दिन कहेंगे ” इंतजार मत करना,

💔💔💔💔

अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना

💔💔💔💔

लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।

breakup shayari status
breakup shayari status

यूही किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है,
इतने अनमोल आसू खोना फ़िज़ूल है
रोना है, तो उनके लिये जो हम पे निसार है,
उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है.

💔💔💔💔

मोहब्बत भी बड़ी अजीब चीज़ है,
कही कोई अपने प्यार से बोहत खुश है,
तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है,
विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचस्प चीज़ है।

💔💔💔💔

हर पल यही सोचता रहा,
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में,
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
के आज तक नहीं संभल पाए।

heart touching breakup shayari

heart touching breakup shayari
heart touching breakup shayari

रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं
प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं
इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने
अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं.

💔💔💔💔

सपनो में आने वाली तेरा शुक्रिया,
दिल को धड़काने वाली तेरा शुक्रिया,
कौन करता है आज जहाँ में किसी से इतनी महोबत,
हमें अपनी ज़िंदगी में शामिल करने वाली तेरा शुक्रिया।

💔💔💔💔

दिल के समुन्दर में एक गहराई है,
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाये आपको,
समझ लेना हमारी मौत आई है।

true love breakup shayari
true love breakup shayari

कितनी आसानी से कह दिया तुमने
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ.

💔💔💔💔

प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है
, #सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता है।

💔💔💔💔

हीरों की बस्ती में हमने कांच ही कांच बटोरे हैं
कितने लिखे फ़साने फिर भी सारे कागज़ कोरे है

sad breakup shayari

sad breakup shayari
sad breakup shayari

मेरे दिल को अब किसी से गिला नही,
मन से जिसे चाहा वो मुझे मिला नही ,
बदनसीबी कहू या वक्त की बेवफाई,
एक दिपक मिला था अन्धेरे में लेकिन
वो भी जला नहीं।

💔💔💔💔

हम गए उनकी गली में,
तो वो फूल बरसाने लगे,
जब देखा उनकी मम्मी ने तो,
साथ में गुलाब भी आने लगे।

💔💔💔💔

दिल का तमाशा देखा नहीं जाता,
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता,
अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ,
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता।

breakup status shayari
breakup status shayari

वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है
ज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है
न रोते थे कभी काँटों की चुभन से
आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू
से रोना आया है.

💔💔💔💔

हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है,
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता,
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है।

💔💔💔💔

प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते,
हम आपसे खफा हो नहीं सकते,
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।

हम उम्मीद करते है आपको हमारी आज की breakup shayari, breakup shayari in hindi, ब्रेकअप शायरी, पसंद आई होगी भी हमारी शायरी पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं और हमें कमैंट्स में ये ज़रूर बातये की आपको हमारी कोनसी शायरी सब से ज्यादा पसंद आई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

romantic shayari for husband Previous post 35+ Romantic Shayari for Husband Latest | Shayari on Husband
caption for instagram post Next post 300+ Best Instagram Captions for Your Photos & Selfies in hindi