Happy Breakup Day Wishes in Hindi Shubhkamnaye Wishes Images Quotes Status in Hindi Font Language Breakup Day Wishes for Boyfriend, Girlfriend ब्रेकअप डे मुबारक ब्रेकअप डे शुभकामनाए हैप्पी ब्रेकअप डे शुभकामनाए इन हिंदी

एक नया दर्द मेरे दिल में जागा कर चला गया,
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया,
जिसे ढूढ़ते रहे हम लोगो की भीड़ में,
मुझ से वो अपने आप छुपा कर चला गया।
Happy Breakup Day Wishes in Hindi for Boyfriend
ये दर्द का तूफान गुजरता क्यो नही,
दिल टूट गया है तो बिखरता क्यो नही,
एक ही शख्स को चाहता है क्यो इतना,
जालिम कोई दूसरा इस दिल मे उतरता क्यो नही.
Breakup Day Wishes in Hindi
“जिनको साथ नहीं देना होता वो अक्सर रूठ जाया करते हैं”
Breakup Day Best Wishes in Hindi
मैंने कुछ इस तरह से खुद को संभाला है,
तुझे भुलाने को दुनिया का भरम पाला है,
अब किसी से मुहब्बत मैं नहीं कर पाता,
इसी सांचे में एक बेवफा ने मुझे ढाला है।
दरिया की देहलीज़ पे बैठी सोच रही है ये आँखें.!
कितना वक़्त लगेगा आखिर
सारे ख्वाब बहने में.!
समझ न सके उन्हें हम,
क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे।
गमो नै बाट लिया हे मूझे यू आपस मे,
कि जेसै मै कोई लूटा हूआ खजाना था,
वो आगै चलै ही नही कदम बिझा कर बैठ गऐ,,
तूम्हे तो साथ मेरा दूर तक निभाना था।
Breakup Day Wishes in Hindi
एक दिन तुझे भी मिलेगा तेरे जैसा,
तब तुझे एहसास होगा के
दिल का दर्द क्या होता है !
मत कर इतनी मोहब्बत ए दिल,
प्यार का दर्द सह ना पायेगा,
टूट जायेगा एक दिन अपनों के हाथ से,
किसने तोडा ये भी किसी से कह ना पायेगा.
Breakup Day Wishes For Boyfriend
भले ही राह चलते तू औरों का दामन थाम ले,
मगर मेरे प्यार को भी तू थोड़ा पहचान ले,
कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में मैंने,
ज़रा इस दिल की बेताबी को भी तू जान ले।
जख्म जब मेरे सिने के भर जाएंगे,
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएंगे,
ये मत पूछना किस किस ने धोका दिया,
वरना कुछ अपनों के चेहरे उतर जाएंगे.
हर ज़ख़्म किसी ठोकर की मेहरबानी है,
मेरी ज़िन्दगी एक किस्सा एक कहानी है,
मिटा देते इस दर्द को दिल से,
पर ये दर्द भी तो किसी की आखरी निशानी है !
जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
वो हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की,
क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने हो गए।
Happy Breakup Day Wishes in Hindi Font
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,
पहले पागल किया,
फिर पागल कहा,
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया।
Sad Breakup Wishes for Broken Heart
वो किसी के खातिर हमे
भूल भी जाये तो कोई बात नहीं,
हम भी तो भूल गए थे,
सारा जहा उनके खातिर.
किसी की याद दिल में आज भी है,
वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है!
हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर,
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं।
Breakup Day Wishes in Hindi 2023
बड़े सुकून से वो रहती है
आज कल मेरे बिना.
जैसे किसी उलझन से छुटकारा
मिल गया हो उसे.
हर धड़कन में एक राज़ होता है;
बात को बताने का भी एक अंदाज़ होता है,
जब तक ना लगे ठोकर बेवाफ़ाई की,
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।
इस जमाने मे कोई किसी का नही होता,
जो प्यार करता है वो जिंदगी भर रोता है,
जिसे चाहा था मैने अपना खुदा बनाके,
वो आज कहता है मुझे,
खुदा कभी किसी एक का नही होता.
Breakup Day Wishes For Girlfriend Boyfriend
हो सकता है हमने अनजाने में आपको कभी रुला दिया,
आपने दुनिया के कहने पे हमे भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।
Breakup Day Wishes for Best Friend
कल उसकी याद पूरी रात आती रही,
हम जागे पूरी दुनिया सोती रही,
आसमान में बिजली पूरी रात होती रही,
बस एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रही।
तरसते थे जो हमसे मिलने को कभी,
न जाने क्यों आज
मेरे साये से भी वो कतराते है,
हम भी वही है दिल भी वही है,
न जाने क्यों आज लोग बदल गए है.
Friendship Breakup Day Wishes in Hindi
मिले तो हजारों लोग थे,
जिंदगी में,
पर वो सबसे अलग था,
जो किस्मत में नहीं था.
100 बार तलाश क्या खुद को खुद मैं
एक तेरे सिवा कुछ नहीं मिला मुझ को मुझ मैं।
Sad Breakup Day Wishes in Hindi
किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोडा तो किसी ने दिल,
और लोगों को लगा की बदल गए हम।
Breakup Day Love Wishes
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,
दिलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।
Breakup Day Wishes For Wife In Hindi
ज़िंदगी में दो चीजे हमेशा,
टूटने के लिए ही होती है,
साँस और साथ,
साँस टूटने से तो इन्सान एक बार मरता है,
पर किसी का साथ टूटने से,
इन्सान बार बार मरता है।
Breakup Day Wishes in Hindi
वो रो रो कर कहती रही मुझे नफरत है तुमसे,
मगर एक सवाल आज भी परेशान किए हुए है की,
इतनी ही नफरत थी तो वो इतना रोई क्यों.
देखो लौट आयी ही फिर से बारिश यहाँ
बस 1 तुम हो जो अभी तक आने की फुर्सत नहीं तुमको।
Happy Breakup Day Wishes in Hindi fonts language
खुदा ने बड़े अजीब से,
दिल के रिश्ते बनाए है,
सबसे ज्यादा वही रोया है,
जिसने ईमानदारी से रिश्ते निभाए है।
Breakup Day Wishes in Hindi
तुझे भुलाना अब मेरे बस में नहीं चाहो तो
कोई और सजा दे दो,
अगर फिर भी नहीं मानता हो तुम्हारा दिल,
तो मुझे मरने की दुआ दे दो।
Breakup Day Wishes in Hindi Language
वो पत्थर कहा मिलता है,
बताना जरा ए दोस्त,
जिसे लोग दिल पर रखकर,
एक दूसरे को भूल जाते है.
Breakup Day Wishes in Hindi
सबसे ज्यादा दर्द तब होता हैं,
जब बिना किसी गलती के लोग,
हमें गलत समझ लेते हैं,
और साथ छोड़ देते हैं।
Breakup Day Wishes in Hindi
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ।
आज मैंने परछाईं से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो मेरे साथ?
उसने भी हँसके कहा,
दूसरा कौन है तेरे साथ।
Happy Breakup Day Wishes in Hindi Language
वो बिछड़ के हमसे ये दुरिया कर गई
ना जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई
अब हमें तन्हाईया चुभती है तो क्या हुआ
कम से कम उसकी सारी तमन्ना तो पूरी हो गई।
Average Rating