Pyar Bhari Shayari for Couples

Bepanah Mohabbat Shayari – Pyar Bhari Shayari for Couples

Read Time:13 Minute, 2 Second

Bepanah Mohabbat Shayari in Hindi:- In this post, we have shared lots of Mohabbat Bhari Shayari in Hindi with Images that you can easily read and copy your favorite Shayari by clicking on the copy button and sharing it with your girlfriend or boyfriend. You can read these awesome Shayari easily and pure Hindi language and share with your girlfriend and tell her how much you love her.

 Pyar Bhari Shayari for Couples
Pyar Bhari Shayari for Couples

Here, we have shared 63+ Bepanah Mohabbat Shayari in Hindi which you can easily read in Hindi and you can share your favorite Shayari image with your girlfriend and express your love to her. If you like this Shayari then do share it with your friends and don’t forget to share it on social media as well.

Mohabbat Shayari in Hindi

ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ,
तेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता है,
मैं रास्ता याद रखता हूँ ठिकाना भूल जाता हूँ।

मेरे दिल की धड़कनो को
तूने दिलबर धड़कना सीखा दिया,
जब से मिली है मोहब्बत तेरी मेरे दिल को,
गम में भी हंसना सीखा दिया

बस एक छोटी सी हाँ कर दो
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है
उनको जुबान पर लाओ और बयान कर दो…।।

अजीब सी खुशी है आप में
की हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं
ये सोच कर के आप खवाबो में आओगे
हम दिन में भी सोये रहते हैं…।।

Tumse Hai Mohabbat Shayari Images

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो…।।

ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती है
दिल पे एक दस्तक सी दे जाती है
शायद इशारो में कहती है तुम आने वाले हो
या फिर युही मुझे बहला कर चली जाती है…।।

आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं

Mohabbat Shayari in Hindi

मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है

हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की…।।

बिन देखे तेरी तस्‍वीर बना सकते हैं
बिन मिले तेरा हाल बना सकते है
हमारे प्‍यार में इतना दम है की
तेरे आसूं अपनी ऑख से गिर सकते हैं।

दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं
कैसे कहे कि तुमसे प्‍यार नहीं
कुछ तो कसूर है आपकी आखों का
हम अकेले तो गुनहगार नहीं।

आपकों प्‍यार करने से डर लगता है
आपकों खोने से डर लगता है
कहीं आखों से गुम ना हो जाये
याद अब रात में सोने से डर लगता है।

Bepanah Mohabbat Shayari in Hindi

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है

गुलाब से हंसीं क्या हैं दुनियाँ में
शायद तेरी भीनी सी मुस्कान
तू यूँही खिलखिलाती रहना हमेशा
हर दम हैं हम तेरे पास।

तेरी आवाज़ की शहनाइयों से प्यार करते हैं
तस्सवुर मैं तेरे तन्हाईओं से प्यार करते हैं
जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले
अब हम उन चर्चों से अब प्यार करते हैं

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे

Bepanah Mohabbat Shayari in Hindi

आज तुझे ये गुलाब देकर
कहना हैं अपने दिल की बात
तू ही हैं जिसके लिए ये दिल धड़कता हैं
क्या दोगे तुम जनम भर मेरा साथ…।।

गुलाब सी कोमलता हैं तेरे हाथों में
उसकी महक बसी हैं तेरी साँसों में
तू यूँ ही खिली रहे जनम-जनम
तेरा ही नाम होगा हर दम मेरी दुआओं में।

दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसकी सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार।

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है!
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है!
लगने लगते है अपने भी पराये!
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है!

अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,
बिन कहे भी जी नहीं सकते,
ऐ खुदा! ऐसी तकदीर बना, कि वो खुद हम से आकर कहे कि,
हम आपके बिना जी नही सकते।

Mohabbat Shayari for Love Couple

बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।

वो आपका पलके झुका के मुस्कुराना,
वो आपका नजरें झुका के शर्मना,
वैसे आपको पता है या नहीं हमें पता नहीं,
पर इस दिल को मिल गया है उसका नज़राना।

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना।

तुम्हारी ज़िद बेमानी है
दिल ने हार कब मानी है
कर ही लेगा वश में तुम्हें
आदत इसकी पुरानी है।

आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे।

दिल उनके लिए ही मचलता है
ठोकर खाता है और संभलता है
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा
दिल मेरा है पर उनके लिए धडकता है।

उसके साथ रहते रहते हमें चाहत सी हो गई,
उससे बात करते करते हमें आदत सी हो गई,
एक पल भी ना मिले तो नज़रे बेचैन सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमें महोब्बत सी हो गई

मैंने जान बचा के रखी है,
एक जान के लिए,
इतना इश्क कैसे हो गया,
एक अनजान के लिए…!!

Pyar Bhari Shayariya

तेरे‬ इश्क का कितना हसीन एहसास है,
लगता है जैसे तु हर ‪ पल‬ मेरे पास है,
‪मोहब्बत‬ तेरी दिवानगी बन चुकी है मेरी,
और अब जिन्दगी की ‪ आरजू‬ बस तुम्हारे साथ है।

चाहत में जिस की जमाने को भुला रखा है,
ये मालुम नहीं किसे उसने दिल में बसा रखा है,
ये मालुम है की वो आसमाँ है और मै जमीन,
फिर भी आँखों में उसी का सपना सजा रखा है।

एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं !
फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास होता हैं !!
इंसान चाहे कितना भी आम हो….!
वो किसी न किसी के लिए जरुर खास होता हैं !!

कोमल गुलाब का गुल हो तुम
और उसमें बसे कांटे हैं हम
ता उम्र तेरी हिफाज़त करेंगे
मेरी खुशियाँ तेरी,मेरे होंगे तेरे गम।

रब ना करे इश्क की कमी किसी को सताए !
प्यार करो उसी से जो तुम्हे दिल की हर बात बताये !!
प्यार करने से पहले ये कसम जरूर लेना की !!!
हे खुदा आखिरी सांस तक हम इस प्यार को निभाएं !!!!

शायद कुछ पल के लिए खो जाऊंगा मैं !
शायद कुछ पल के लिए नज़र ना आऊंगा मैं !!
वादा है यह मेरा , मौत को भी पीछे छोड़ आऊंगा मैं !!!
चाहे जो भी हो तुझे हर कीमत पर अपना बनाऊंगा मैं !!!

हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क,
जन्नत की सैर करा देता है इश्क,
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत,
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क

Ishq Mohabbat Shayari for Lover

बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।

ख्वाबों में आते हो तुम
यादों में आते हो तुम
जहाँ मैं जाऊ, जहाँ मैं देखु
मुझे नज़र आते हो तुम।

गुलाब लाये हैं तेरे दीदार के लिए
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे
तू ऐसा खुबसूरत हिरा हैं
कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो
यहाँ कोई आता जाता नहीं…।।

लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे।

जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है।
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस एहसास ही काफी है।

Mohabbat Shayari in Hindi

चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उमर भर के लिए।

मेरी ज़िन्दगी की खुली किताब हो तुम
मेरे जीने का एहसास हो तुम
मेरे लिए एक प्यारा सा गुलाब हो तुम।

तुझे छोङ दूं तुझे भूल जाँऊ,
कैसी बातें करते हो
सुरत तो फिर भी सुरत है
मुझे तो तेरे नाम के लोग भी अच्छे लगते है…!!

इश्क़ करने से पहले,
पूछी नहीं जाती ज़ात मेहबूब की।
चलो कुछ तो है इस दुनिया में,
जो आज तक मज़हबी नहीं हुआ।

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो

Ishq Mohabbat Shayariya Hindi Mein

उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं,
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो,
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं

अच्छा है तुम्हारा दिल,
खवाबो से मान जाता है..
कम्बक्त हमारा दिल है
की रूबरू होने को तड़पता है

इश्क है या इबादत..
अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नहीं जाता…।।

खोई हुई आँखो में सपना सज़ा लिया,
आरज़ू में आपकी चाहत को बसा लिया।
धड़कन भी ना रही ज़रूरी हमारे लिए,
जब से दिल में हमने आपको बसा लिया।

तेरे‬ इश्क का कितना हसीन एहसास है,
लगता है जैसे तु हर ‪ पल‬ मेरे पास है,
‪मोहब्बत‬ तेरी दिवानगी बन चुकी है मेरी,
और अब जिन्दगी की ‪ आरजू‬ बस तुम्हारे साथ है।

नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे…!

We sincerely hope that you liked this “Mohabbat Shayari in Hindi” post. If you liked this post, then definitely share it with your friends and Lover and do also share on social media like Facebook, Whatsapp, Instagram, and more social handles. You will always be welcome in Gam Shayari for this type of Pyar Mohabbat Shayari.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Happy Holi 2023 Shayari Previous post Happy Holi Shayari in Hindi – Holi Mubarak Shayari Hindi Mein
Jay mahadev Shayari Hindi Next post Jay Mahakal Shayari in Hindi – 🔱 Mahadev Shayari in Hindi